T20 WC 2021 ENG vs BAN: Adil Rashid Takes a blinder of a catch to dismiss Shakib | वनइंडिया हिंदी

2021-10-27 111



In the 20th match of ICC T20 World Cup 2021, England faced Bangladesh, against England, Bangladesh captain Mahmudullah decided to bat first after winning the toss. Back inside the pavilion, Liton Das and Naeem were both run off consecutive deliveries by Ali in the same over, followed by a brilliant catch by Adil Rashid off Chris Woakes by Shakib Al Hasan, running backwards Rashid took a brilliant catch.



आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 20वें मैच में इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से हुआ, इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम के दोनों ओपनर पॉवरप्ले के अंदर ही वापस पवैलियन लौट गए, लिटन दास और नईम दोनों को अली ने एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर चलता किया, इसके बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर आदिल राशिद ने शाकिब अल हसन का एक शानदार कैच पकड़ा, पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए राशिद ने शानदार कैच लपका।

#T20WC2021 #ENGvsBAN #AdilRashid